SSC GD constable kya hai :- दोस्तों देश का सेवा आज के समय में कौन नहीं करना चाहता है लेकिन यह मौका पुणे को मिलता है जिनके अंदर सेवा और कर्तव्य का जज्बा भरा हुआ होता है एसएससी का जीडी कांस्टेबल एक ऐसा ही योग है जो आपको देश की सेवा करने का एक शानदार मौका प्रदान करता है इसके माध्यम से छात्र की बहाली कई अलग-अलग क्षेत्र में होती है तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के जरिए आप सभी को एसएससी जीडी कांस्टेबल के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं ताकि आप एसएससी कांस्टेबल के नौकरी को पूरी अच्छे से समझ सके।
1. SSC GD constable क्या है।
SSC के द्वारा लिया जाने वाला यह एक ऐसा परीक्षा है जिसके माध्यम से छात्र एवं छात्रा की बहाली BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA, और SSF में कांस्टेबल के पद पर होती है। आप में से बहुत सारे छात्र के मन में यह सवाल उठना होगा कि एसएससी जीडी का पूरा नाम क्या होता है। SSC GD constable kya hai
2. SSC GD का फुल फॉर्म क्या है।
SSC का फुल फॉर्म होता है। Staf slection commission और GD का फुल फॉर्म होता है। General duty इस परीक्षा का फॉर्म जब भी निकलता है तो लाखों स्टूडेंट्स का फॉर्म भरते हैं।
3. SSC GD का फॉर्म भरने के लिए क्वालिफिकेशन कितनी होनी चाहिए।
इस एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट को मात्र 10 वीं पास होना चाहिए अगर आप किसी भी बोर्ड से दसवीं पास है तो आप एसएससी जीडी का फॉर्म भर सकते हैं यहां पर आपको सिर्फ यह ध्यान में रखना होगा कि इस फॉर्म को भरने के लिए पहले से ही उम्र सीमा निर्धारित की गई है जिसके अनुसार ही आप फॉर्म भरने के योग्य होते हैं।
4. SSC GD का आयु सीमा कितनी निर्धारित की गई है।
इस एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए जो उम्र सीमा निर्धारित की गई है वह जाति के अनुसार किया गया है। अगर हम जनरल कैटेगरी के बात करें तो 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच वह फॉर्म भर सकते हैं। अगर हम ओबीसी के कैंडिडेट के बारे में बात करें तो 18 से 26 वर्ष के बीच वह फॉर्म भर सकते हैं।
⇒ इसके अलावा को भी ओबीसी उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट भी भी मिलती है। और अंत में हम sc-st के कैंडिडेट के बारे में अगर हम बहुत करें तो यह 18 वर्षों से 28 वर्ष की आयु तक फॉर्म भर सकते हैं इसके अलावा इन्हें उम्र सीमा में ऊपर से 5 वर्ष की और छूट भी दिया जाता है।
SSC GD constable का परीक्षा देने से पहले आपको यह जानकारी जरूर होना चाहिए कि यह परीक्षा जो होती है वह कितने स्टेज में होती है और कितने समय के में लिया जाता है इन सारी बातों की जानकारी अवश्य ही होना चाहिए। SSC GD constable kya hai
5. SSC GD का परीक्षा कितने स्टेज में पूरा होता है।
SSC GD constable का परीक्षा दो स्टेज में पूरा किया जाता है।
Stage 1. कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम का
Stage 2. Physical test का
6. Physical test में क्या होता हैं।
इस परीक्षा के लिए जो फिजिकल टेस्ट लिया जाता है वह दो भागों में पूरा किया जाता है। पहला फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानि (PET) और दूसरा फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट यानि (PST) फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के अंतर्गत कैंडिडेट को एक निर्धारित समय में एक निश्चित दूरी को दौड़कर पार करना होता है।
⇒ पुरुष कैंडिडेट के लिए जो दूरी और समय निर्धारित किया गया है वह 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दूरी वही महिला कैंडिडेट को 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दूरी पूरा करना होता है।
⇒ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के अंतर्गत कैंडिडेट की हाइट चेस्ट और वेट को निर्धारित मापदंड के अंतर्गत परखा जाता है। इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट की हाइट पुरुष कैंडिडेट की हाइट 170 सेंटीमीटर और महिला कैंडिडेट की हाइट 157 सेंटीमीटर मगर अरशित वर्ग के छात्र को कुछ छूट भी दिया जाता है।
⇒ वहीं अगर हम चेस्ट की बात करें तो चेस्ट काम आप सिर्फ पुरुष कैंडिडेट को लिया जाता है पुरुष उम्मीदवार का चेस्ट बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर और फूल आने पर चेस्ट की माप में कम से कम 5 सेंटीमीटर की वृद्धि जरूर होनी चाहिए। आरशित वर्ग की उम्मीदवारों को इसमें कुछ छूट भी मिलती है।
अगर हम वजन की बात करें तो कैंडिडेट का वजन चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होना चाहिए। SSC GD constable kya hai
7. SSC GD constable का सिलेबस क्या है।
किसी एग्जाम को पास करने में सिलेबस का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए एग्जाम के पैटर्न को और उसके सिलेबस को जाने ना हर स्टूडेंट के लिए बहुत जरूरी होता है।
एसएससी जीडी का परीक्षा कंप्यूटर वेस्ट पर आधारित होता है जो 100 नंबर का होता है जिसमें 100 क्वेश्चन होते हैं जो ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होती है यानी अगर आप गलत जवाब देंगे तो आपका नंबर कटेगा।
NOTE :- SSC GD का क्वेश्चन पेपर 4 पार्ट में बाटे होते हैं जिसमें 25 25 क्वेश्चन होते हैं।
1. Part A – के अंर्तगत जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग आता है जिसमें नॉनवर्बल टाइप के प्रश्न रहते हैं इसमें नंबर सीरीज, रिलेशनशिप, कोडिंग डिकोडिंग इत्यादि के प्रश्न पूछे जाते हैं।
2. Part B – के अंतर्गत सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान आता है इसमें समसामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं
3. Part C – के अंतर्गत एलिमेंट्री मैथमेटिक्स आता है इसमें प्रॉफिट एंड लॉस, डिस्काउंट, इनवेस्ट, टाइम एंड डिस्टेंस, टाइम एंड वर्क, रेशियो, परसेंटेज इत्यादि के प्रश्न पूछे जाते हैं।
4. Part D – के अंर्तगत इंग्लिश और हिंदी होता है इसके अंतर्गत बेसिक अस्तर के हिंदी या इंग्लिश के प्रश्न होते हैं इसके माध्यम से भाषा को लेकर कैंडिडेट की बेसिक स्तर को जांचा जाता है SSC GD constable kya hai
⇒ एसएससी जीडी की परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जाते हैं वह 10वीं परीक्षा यानी दसवीं लेवल के अंतर्गत के प्रश्न पूछे जाते हैं इस परीक्षा में जो प्रश्न होते हैं वह दोनों माध्यम में होते हैं यानी इंग्लिश और हिंदी दोनों माध्य में प्रश्न पूछे जाते हैं कैंडिडेट अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन करते हुए परीक्षा को दे सकते हैं।
8. SSC GD का joining कहा होती है।
जब आप इस परीक्षा को पास कर जाते हैं तो आपकी जॉइनिंग राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, सचिवालय सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इत्यादि में आपकी जॉइनिंग होती है।
9. SSC GD constable की सैलरी कितनी होती है।
SSC GD constable की सैलरी 21 हजार 700 से 69 हजार 100 तक होती है। साथ में कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं।
10. SSC GD constable की तैयारी कैसे करें।
अगर आपने यह सोच लिया है कि आपको एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल ही बनना है तो आप आज और अभी से ही इस के सिलेबस के अनुसार पढ़ना शुरू कर दीजिए और हर विषय पर पूरी पकड़ बना लीजिए ताकि कहीं से भी किसी प्रकार का प्रश्न आए आप उसका जवाब तुरंत दे सके। SSC GD constable kya hai
सबसे अहम बात यह है की आपको समय का जानकारी अवश्य होना चाहिए ताकि आप निर्धारित समय के अंतर्गत ही सभी सवालों का जवाब दे सके। तो दोस्तों यह जानकारी आप सभी को कैसा लगा है आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं अगर आप इसके बारे में और कुछ जानना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
एक बार इसे भी पढ़े :-
[3]. Web server क्या है | Web server कैसे काम करता है, और वेब सर्वर के बारे में पूरी जानकारी यहां देखें